Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna
दिल्ली के लाल किले में क़ैद आज़ाद हिन्द फ़ौज़ के कमांडरों और सैनिकों से मिलते गांधी । 1945 । गांधी स्वयं ज़ेल से छूटे , और सर्व प्रथम इनसे मिलने गए ।गांधी ने उनसे पूछा - तुम लोगों को कोई दिक़्क़त ? जवाब - दिक़्क़त यही है कि अँगरेज़ यहां हमे धर्म के आधार पर बांटने के लिए हिन्दू चाय और मुस्लिम चाय नाम से अलग अलग चाय देते । गांधी - फिर तुम क्या करते ? जवाब - हम दोनों चाय को एक बड़े बर्तन में मिलाते और फिर बाँट कर पीते । गांधी - ऐ शब्बाश ।
No comments:
Post a Comment