Sunday, June 28, 2015

नीति (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफर्मिंग इंडिया) आयोग की बैठक में 72 केंद्रीय योजनाओं में से 36 को फिलहाल खत्म किए जाने पर चर्चा हुई


नीति (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफर्मिंग इंडिया) आयोग की बैठक में 72 केंद्रीय योजनाओं में से 36 को फिलहाल खत्म किए जाने पर चर्चा हुई. योजनाएं कौन सी हैं, इसका तो खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जरूररतमंद आम जनता को राहत पहुंचाने अधिकाँश योजनाएं बनाई गई थी. मोदी सरकार का इंस्टीट्यूट यह नहीं चाहता कि देश के आम लोगों पर रूपया खर्च किया जाए, बहाने बहाने से सब ख़त्म करने की कवायद चल रही है. अब देश का ट्रांसफर्मिंग करके इंडिया बनाना ही है तो मदद अडानियों, अम्बानियों, बिड़लाओं, भारती मित्तलों, टाटाओं जैसे लोगों को करना ही पड़ेगा. आम आदमी तो सिर्फ वोट देकर सरकार बनाता है......


खोज परिणाम

  1. Live हिन्दुस्तान की नीति आयोग की बैठक के लिए कहानी चित्र

    नीति आयोग की बैठक में केंद्रीय योजनाओं में ...

    Live हिन्दुस्तान-27/06/2015
    नीति आयोग की उप-समूह के संयोजक मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बैठक के बाद कहा, योजनाओं की संख्या में कमी और योजनाओं के दो समूह बनाने को लेकर एक व्यापक सहमति बनी है। सिफारिशों को 5 जुलाई तक ...
    नीति आयोग की बैठक में सीएम राजे ने दिए सुझाव
    News Channel (प्रेस विज्ञप्ति) (ब्लॉग)-27/06/2015
  2. Live हिन्दुस्तान की नीति आयोग की बैठक के लिए कहानी चित्र
    Live हिन्दुस्तान

    ललित मोदी प्रकरण: नीति आयोग की बैठक में शामिल ...

    Zee News हिन्दी-27/06/2015
    नई दिल्ली-जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को दिल्ली मेंनीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले बिना ही जयपुर लौट गईं। अटकलें हैं कि पाटी ...
    एनडीटीवी खबर
    Jansatta
    Sahara Samay
    दैनिक जागरण
    पंजाब केसरी
    Khabar Mantra
  3. आईबीएन-7 की नीति आयोग की बैठक के लिए कहानी चित्र

    नीति आयोग की बैठक में अखिलेश ने जताई बजट आवंटन पर ...

    आईबीएन-7-27/06/2015
    नीति आयोग की बैठक में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट के आवंटन के खिलाफ खुलकर अपनी ... लेकिन साल 2015-16 में केंद्रीय बजट में राज्यों की राय जाने बिना एकाएक योजनाओं के पुनर्गठन का जो निर्णय लिया ...
  4. ललितगेट : वसुंधरा को 'अभयदान', नीति आयोग की बैठक ...

    प्रभात खबर-27/06/2015
    नयी दिल्ली : राजस्थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद जयपुर रवाना हो गईं हैं. पहले यह खबर आई थी कि वह आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिल सकतीं हैं जिसमें वह ललित मोदी मामले ...
  5. अमित शाह से मिले बिना लौटीं वसुंधरा

    आज तक-27/06/2015
    राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले बगैर वापस चली गईं. गौरतलब है कि शनिवार को वो नीति आयोग की बैठक के लिए वो दिल्ली में मौजूद थीं. इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि राजे ललित मोदी विवाद पर बीजेपी ...
  6. बेंगलुरु विधानसभा में नीति आयोग की उप-समिति की ...

    एनडीटीवी खबर-23/06/2015
    बैंगलुरू: खुले में शौच जैसी समस्या का 2019 तक भारत में पूरी तरह ख़त्म करने और देश भर में साफ़-सफाई का माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय नीति आयोग कीउप-समिति की बैठक बेंगलुरु के विधानसभा भवन में बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता ...
  7. नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने सीएम दिल्ली ...

    प्रभात खबर-26/06/2015
    रांची : नीति आयोग की बैठक 27 जून को होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार की शाम बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली चले गये. वह शनिवार कोदिन के 10 बजे नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दिन के एक बजे दिल्ली से रांची ...
  8. किसी से मिले बिना जयपुर लौटी राजे

    प्रातःकाल-18 घंटे पहले
    श्रीमती राजे नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार सुबह यहां आई थीं। ललित मोदी प्रकरण में नाम आने के बाद विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है । इस प्रकरण के सामने आने के बाद उनकी यह पहली दिल्ली यात्रा थी और ...
  9. नवभारत टाइम्स

    दिल्ली में वसुंधरा के काफिले में भिड़ी कारें, बस ...

    दैनिक भास्कर-27/06/2015
    नई दिल्ली/जयपुर. शनिवार सुबह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब दिल्ली पहुंची तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि नीति आयोग की बैठक से ज्यादा उनका इंतजार मीडिया को होगा। इंतजार ऐसा कि मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट से निकलते ही ...
  10. नीति आयोग उपसमूह की बैठक सपन्न

    Chhattisgarh Khabar-07/06/2015
    रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नीति आयोग के उप समूह की बैठक रविवार को संपन्न हुई. ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को जोड़कर उनका कौशल उन्नयन जरूरी है. कौशल उन्नयन के लिए कृषि और सहयोगी क्षेत्रों को जोड़नेकी ...

No comments:

Post a Comment